Patna Accident: दानापुर में बेकाबू कार का आतंक, ड्राइवर मरीन ड्राइव की ओर फरार, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस |
Patna Accident: पटना के दानापुर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक अनियंत्रित कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में 60 वर्षीय चांसी राय की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा दानापुर थाने के गोला पर स्थित झखड़ी महादेव रोड पर हुआ. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
बताया जा रहा है कि कार चालक रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आया और सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया. कार की टक्कर से दो लोग वाहन के नीचे बुरी तरह फंस गए,........