Nitish Cabinet: खड़े थे रेवड़ी की लाइन में मिल गया रसगुल्ला, मतगणना एजेंट दीपक प्रकाश बन गये मंत्री |
Nitish Cabinet, आमोद सिंह: सासाराम विधानसभा क्षेत्र से कुल 22 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें एक प्रत्याशी ऐसे निकले, जिनका मतगणना एजेंट मंत्री बन गया. निर्दलीय मैदान में उतरे मुरादाबाद के रामायण पासवान के मतगणना एजेंट रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश बने थे, जो अब राज्य के पंचायती राज मंत्री बन चुके हैं.
मतगणना स्थल पर जाने के लिए वह रामायण पासवान का आरओ एजेंट बने थे. रामायण पासवान को चुनाव चिह्न बेबी वॉकर मिला था. इस बेबी वॉकर के सहारे उन्हें 327 वोट मिले और जमानत जब्त हो गयी. लेकिन, उनके 327........