Biharsharif: बिहार के इस जिले में चल रहा निजी मकानों में सरकारी दफ्तरों का धंधा, एक्शन का इंतजार

Biharsharif News: बिहारशरीफ जिले में इन दिनों प्रशासनिक व्यवस्था का अजीब मॉडल देखने को मिल रहा है. सरकारी कार्यालयों के लिए हर महीने लाखों रुपये निजी मकानों का किराया दिया जा रहा है, जबकि जिले में कई सरकारी भवन सालों से खाली और बेकार पड़े हैं. जिला परिषद परिसर में दो बड़े भवन खाली पड़े हैं. पश्चिम छोर पर एक बिल्कुल नया निर्माण, दूसरा पूर्वी उत्तरी छोर पर वह भवन, जहां कभी जिला बंदोबस्त कार्यालय चलता था. दोनों भवन वर्षों से उपयोग के इंतजार में खड़े हैं. शहर के अस्पताल चौक स्थित श्रम कल्याण मैदान का भवन भी लंबे समय से खाली है.

संयुक्त श्रम विभाग का नया कार्यालय सदर प्रखंड परिसर में बन जाने के बाद यह भवन पूरी तरह उपेक्षित हो गया.........

© Prabhat Khabar