Bihar Second Phase Voting: दूसरे फेज में 40 से कम उम्र के 31 प्रत्याशी देंगे दिग्गजों को चुनौती, जानिए किस दल...

Bihar Second Phase Voting: मंगलवार सुबह 7 बजे से दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो जायेगी. कुल 1302 उम्मीदवार जनता की कसौटी पर कसे जायेंगे. इस लिस्ट में हर आयु- वर्ग के उम्मीदवार मैदान में हैं. राजद, भाजपा, जदयू, कांग्रेस, वीआइपी, लोजपा आर और हम पार्टी से इस चरण में 31 उम्मीदवार 40 साल और इसके नीचे की आयु के हैं.

कांग्रेस के बथनाहा से प्रत्याशी नवीन कुमार की आयु मात्र 25 वर्ष है. अतरी से हम के उम्मीदवार रोमित कुमार 37, बेलसंड से लोजपा आर के उम्मीदवार अमित कुमार 34 और कसबा से लोजपा आर के उम्मीदवार नीतेश कुमार सिंह की आयु भी 39 वर्ष ही है.........

© Prabhat Khabar