Bihar Congress: ’20 साल, 20 सवाल’ कैंपेन के जरीय NDA को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, कन्हैया बोले- वोट चोरी हो...

Bihar Congress: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने ’20 साल- 20 सवाल’ अभियान शुरू करने जा रही है. शनिवार को पटना के सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार ने इस अभियान के बारे में बताया. कन्हैया कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के नेता लगातार 20 दिनों तक डबल इंजन की सरकार से बिहार से जुड़े मुद्दों पर जनता की ओर से सवाल पूछेंगे.

ये 'वोट चोर' सरकार- 'जमीन चोर' है।

कई दिनों से ये हल्ला हो रहा था कि बिहार में सर्वे होगा। ऐसे में वहां के लोग अपनी जमीनों के कागज लेकर, सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे और घूसखोरी के नेक्सस में फंस रहे थे।

सच्चाई ये........

© Prabhat Khabar