Bihar Bridge Collapse: 12 करोड़ के बाद अब करोड़ों का पुल धंसा, चुनावी मौसम में सरकार और विभाग में हड़कंप

Bihar Bridge Collapse, मृगेंद्र मणि सिंह: अररिया जिले में पुल निर्माण की लापरवाहियों पर एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं. सिकटी विधानसभा क्षेत्र के बकरा नदी पर पड़रिया में बना पुल धंसने की घटना अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अब फारबिसगंज प्रखंड को सांसद प्रदीप कुमार सिंह के पैतृक गांव कौआचार से जोड़ने वाला पुल भी खतरे में आ गया है. बताया जा रहा है कि परमान नदी पर बने इस पुल का बीच का पाया अचानक धंस गया, जिससे आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है.

अररिया: बिहार में परमान नदी पर 4 करोड़ की लागत से बना पुल धंसा! पटेगना और फारबिसगंज का संपर्क टूटा. ग्रामीण कार्य विभाग ने 2019 में कराया था निर्माण. इससे पहले अररिया में ही 12 करोड़ की लागत से बना पुल भी हो चुका........

© Prabhat Khabar