25 से 30 किमी कम हो जाएगी बिहार से यूपी की दूरी, 8.44 करोड़ की लागत से सिसवा घाट पुल निर्माण...

Bihar News, इजरायल अंसारी: पश्चिमी चंपारण जिले के सिसवा घाट पर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा पुल निर्माण का काम अब शुरू हो गया है. इस पुल पर करीब 8.44 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पुल बनने के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा और दूरी लगभग 25 से 30 किलोमीटर कम हो जाएगी.

यह पुल सिसवा–घाघवा घाट पर बनाया जा रहा........

© Prabhat Khabar