सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही बिहार के इस जिले में एक्शन शुरू, 66 कुख्यातों की सूची तैयार, 17 को... |
Bihar News, आशुतोष कुमार: बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि जल्द ही राज्य के सभी अपराधी और माफियाओं पर कार्रवाई होगी . अब शराब, बालू, भूमि तथा अन्य अवैध धंधों से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिए सरकार ने हर जिले से कार्रवाई के लिए सूची मांगी है. इसी क्रम में नवादा पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ मैदान में उतर चुकी है.
नवादा पुलिस ने अब तक जिलेभर के 66 माफियाओं की पहचान कर ली है, जिनकी अवैध संपत्तियों और आपराधिक गतिविधियों की विस्तार से रिपोर्ट तैयार की गयी है. इनमें शराब कारोबारियों से लेकर बालू और भू-माफियाओं तक सभी प्रकार के संगठित अपराधियों का नेटवर्क सामने आया है.
पुलिस की विशेष टीम के निर्देश पर थाना स्तर से माफियाओं की सूची तैयार की गयी. अब तक 28 नाम थाना स्तर से उपलब्ध करा दिये........