पटना जंक्शन ट्रैफिक नियम पहले ही दिन रद्द, प्लान पर फिर होगा फैसला, बैकफुट पर प्रशासन

Patna Junction Traffic Rule: पटना जंक्शन स्टेशन रोड के पास भीषण जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बनाये गये नियम को पहले दिन ही ऑटो चालकों की हड़ताल के कारण रद्द कर दिया गया. अब एक सप्ताह तक इस नये ट्रैफिक नियम को रोक दिया गया है. ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा. दरअसल एक दिसंबर से पटना जंक्शन की परिधि में व्यावसायिक वाहन ऑटो, इ-रिक्शा, टैक्सी के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगनी थी. नये ट्रैफिक रूट से ऑटो चालकों का परिचालन होना था.

सोमवार से यह नियम लागू कराने की पूरी तैयारी हो गयी थी, लेकिन सुबह साढ़े आठ बजे से ही पूर्वी क्षेत्र के छह हजार ऑटो चालकों ने एक साथ हड़ताल का ऐलान कर दिया. पटना जंक्शन गोलंबर के पास हजारों की संख्या में चालक ऑटो लेकर पहुंच गये. नतीजा यह हुआ कि राजेंद्र नगर से पटना जंक्शन गोलंबर तक ऑटो की लंबी लाइन लग गयी. यातायात पूरी तरह चरमरा गया. ऑटो चालकों ने........

© Prabhat Khabar