ये क्या! हाफ पैंट- गंजी पहनकर ही नॉमिनेशन करने पहुंच गया, जानिए कौन है यह शख्स |
Bihar Election 2025: गया जिले के बेलागंज विधानसभा सीट में अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी राहुल रंजन कुमार ने हाफ पैंट और गंजी पहनकर नामांकन दाखिल किया. उनके इस अंदाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. राहुल रंजन की गंजी पर उन्होंने भ्रष्टाचार, हत्यारा, बालू माफिया, शराब माफिया जैसे शब्द लिखे थे और नीचे लिखा था- “बेलागंज आजादी का प्रणाम, बेला सलाम.”
गयाजी: हाफ पैंट और गंजी पहनकर नॉमिनेशन दाखिल करने पहुंचा प्रत्याशी. गया के बेलागंज से भरा नॉमिनेशन. वीडियो में देखिए गंजी पर क्या-क्या........