दिनभर गुलजार रहा नागी पक्षी अभ्यारण्य, यक्षराज स्थान |
झाझा . नव वर्ष के मौके पर झाझा स्थित प्रमुख पिकनिक स्थलों में नागी पक्षी अभ्यारण्य, यक्षराज स्थान पहाड़ी सहित अन्य पिकनिक स्पॉट दिनभर लोगों से गुलजार रहे. नये वर्ष की शुरुआत के साथ ही सुबह से ही पिकनिक मनाने वालों का आना-जाना शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा. यक्षराज स्थान पहाड़ी पर सैकड़ों की संख्या में लोग अपने-अपने परिजनों व मित्रों के साथ पहुंचे और वनभोज का आनंद लिया. कई परिवार पूरे सामान के साथ पहाड़ी पर दिनभर डटे रहे, जबकि कुछ लोग भोजन साथ लेकर पिकनिक मनाते नजर आये. इस दौरान छोटे........