एक सप्ताह बीतने के बाद भी नहीं मिल सका है लापता आफरोज का कोई सुराग

खैरा . थाना क्षेत्र के बानपुर गांव से लापता युवक अफरोज खान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे उसका परिवार लगातार डर और अनहोनी की आशंका में जी रहा है. बताते चलें कि बीते 17 दिसंबर को अफरोज अपने घर से निकला था, लेकिन अबतक वापस नहीं लौट सका है. इसे लेकर अफरोज की पत्नी सिमरन खातून ने खैरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसकी पत्नी ने पुलिस को यह बताया था कि बीते 17 दिसंबर को अफरोज खान घर से यह कहकर निकला........

© Prabhat Khabar