सोनो में हर दिन जाम से लोग हल्कान, थम जाती है जनजीवन की रफ्तार

सड़क के दोनों छोर पर है अस्थाई अतिक्रमण, कहीं सजी है अस्थाई दुकान, तो कहीं खड़े रहते हैं वाहन

सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो के चौक पर फैली बदहाली और प्रशासन की चुप्पी के कारण एनएच 333 सहित अन्य मुख्य सड़कों पर हर दिन जाम लगा रहता है. मुख्य सड़क की चौड़ी सड़कें दोनों तरफ से अस्थाई दुकानें और वाहनों के पड़ाव के कारण अतिक्रमित रहती है, जिससे सड़क सिकुड़कर आधी से भी कम रह जाती है. ऐसे में दोनों ओर से जब ट्रक व बस जैसे भारी वाहन गुजरते हैं, तब घंटों जाम लग जाता है. खासकर सप्ताह के तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सोनो चौक पर जाम से काफी परेशानी होती है. दरअसल बटिया स्थित........

© Prabhat Khabar