sasaram News : धान में नमी बता समर्थन मूल्य से कम पर धान खरीद रही पैक्स

नोखा. प्रखंड में माॅनसून के अंत में हुई तेज बारिश के कारण धान की कटनी देर से शुरू हुई. ऐसे में रबी फसल की बुआई कार्य में थोड़ी-सी हुई. विलंब ने किसानों की चिंता बढ़ाई है. अब खेत में नमी होने के कारण हार्वेस्टिंग छोड़ लोग हाथ से ही धान की कटनी शुरू करा दी. अब कटनी अपने अंतिम दौर में है. ऐसे में कई किसान धान की दवनी करने के बाद अब बेचने की तैयारी में हैं. क्योंकि, अब उनको रबी फसल की बुआई करने के लिए रुपये की जरूरत है. किसान अपना धान बेचने को तैयार है. अब सरकार ने अपना समर्थन मूल्य 2369 तय किया है. इसमें नमी के कारण 17 से 19 प्रतिशत तक........

© Prabhat Khabar