sasaram News : उम्र कच्ची पर जुबान पक्की, हर घर नौकरी देने का वादा है : तेजस्वी

सासाराम ग्रामीण/प्रभात खबर टोली. जिले में विभिन्न पांच जगहों पर रविवार को प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की जनसभा हुई. उन्होंने संबोधन में कहा कि अभी भले ही राजनीति में उम्र कच्ची है. लेकिन, जुबान पक्की है. यदि मेरी सरकार आयी, तो हर घर नौकरी का वादा है. इसके साथ माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को एक साल की पूरी राशि 30 हजार रुपये एक मुस्त उनके खाते में भेजी जायेगी. उन्होंने ने कहा कि........

© Prabhat Khabar