Dhanbad News: बरमसिया गोलीकांड में कुणाल को नहीं मिली जमानत

Dhanbad News: बरमसिया एफसीआइ गोदाम में नौ अक्तूबर को हुई थी घटना

रंगदारी के मामले में बंटी खान रिमांड

प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी मांगने तथा जमीन का कारोबार के मामले में पुलिस अब बंटी खान को भी अभियुक्त बना लिया है. पुलिस के आवेदन पर शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला की अदालत ने बंटी खान को मधुपुर जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करवा कर मामले में जेल भेज दिया. बैंक मोड़ पुलिस पिछले दिनों इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस का आरोप था कि गिरफ्तार लोग प्रिंस खान का धनबाद में कारोबार की देखरेख करते हैं तथा रंगदारी का पैसा वसूल कर प्रिंस खान को भेजते हैं. पुलिस ने राशिद, तौसीफ, लाडले उर्फ इम्तियाज को गिरफ्तार किया था. उन लोगों के पास से रिवॉल्वर, नकदी तथा जमीन का डीड बरामद किया था.

सिविल कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी को शनिवार को सिविल कोर्ट के अभियोजकों ने भावभीनी........

© Prabhat Khabar