Dhanbad News: एक ही सड़क का दो बार शिलान्यास, जिप बोर्ड की बैठक में हंगामा

Dhanbad News: बनी जांच कमेटी, दोषियों पर एफआइआर करने का निर्देशDhanbad News: जिला परिषद बोर्ड की बैठक बुधवार को उस समय हंगामा हो गया, जब एक ही सड़क के दो बार शिलान्यास का मामला उठा. जिप सदस्य मो. इसराफिल ने कहा कि बाघमारा प्रखंड के बौआ मोड़ मछली दुकान से सेक्टर-2 तक पथ निर्माण होना है. पहला शिलान्यास ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने 31 मई को किया था. इसी सड़क से कुछ दूरी पर चार सितंबर को पुनः शिलान्यास किया गया. जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए डीडीसी को जांच का आदेश दिया. कहा कि दोषियों पर एफआइआर दर्ज होगी. डीडीसी सह सचिव सदात अनवर ने कहा कि........

© Prabhat Khabar