Katihar: महिला RJD फैन का अनोखा संकल्प, गोलगप्पा खाकर तेजस्वी यादव को बनाएंगी मुख्यमंत्री 

Katihar Political News: कटिहार में पूर्व मेयर प्रत्याशी और महिला विकास मंच की जिला अध्यक्षा रश्मि कुणाल ने दर्जनों शिक्षित महिलाओं के साथ एक विशेष बैठक की. इस बैठक का मकसद था तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए महिलाओं को संगठित करना.

रश्मि कुणाल ने बताया कि यह अभियान गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले और टोले-टोले तक जाएगा. खास बात यह है कि ठेला पर गुपचुप यानी पानी पूरी लेकर महिलाएं बैठक करेंगी. बैठक के बाद........

© Prabhat Khabar