JDU ने बताया TEJASHWI का फूल फॉर्म, Troublemaker से Incompetent तक, नीरज कुमार का जोरदार प्रहार 

JDU नेता नीरज कुमार ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो में तेजस्वी के नाम को लेकर ‘T.E.J.A.S.H.W.I.’ का फूल फॉर्म बताया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि इसका मतलब है Troublemaker, Escapist, Jealous, Arrogant, Selfish, Hypocrite, Wasteful, Incompetent, यानी सिर्फ ‘Total Egotistic’. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार को काम चाहिए, न कि ड्रामा और तेजस्वी सिर्फ राजनीतिक नौटंकी तक सीमित हैं.

नीरज कुमार ने दावा किया कि बिहार की जनता, खासकर महिलाएं, मुख्यमंत्री नीतीश........

© Prabhat Khabar