Gaya: पिछले तीन दिनों में 19 यात्रियों को अवैध तरीके से आगमन पर रोका गया, एक्सपायर्ड और बिना वीजा के पहुंच... |
Gaya News: गया एयरपोर्ट पर पिछले तीन दिनों में 19 यात्रियों को अवैध तरीके से आगमन पर रोका गया है और उन्हें डिपोर्ट करने की तैयारी चल रही है. तीन दिनों पहले कंबोडिया से बोधगया पहुंचे 12 यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोका गया था. इन यात्रियों के पास वीजा नहीं होने के कारण गया एयरपोर्ट से नहीं निकलने दिया गया.
इन 12 यात्रियों के पास कोई वीजा नहीं था. इसके कारण उन्हें इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने जांच के क्रम में एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया और एयरपोर्ट पर ही रोक दिया. इन 12 यात्रियों में पांच बौद्ध भिक्षु और सात महिला श्रद्धालु शामिल थे.
गया एयरपोर्ट के लिए शुरू चार्टर्ड........