Buxar: आधुनिक तकनीक से बिना टांके होगा ऑपरेशन, जांच से लेकर दवा-भोजन तक सब कुछ मुफ्त |
मनीष मिश्र/बक्सर/बिहार: शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीणभाई वसाणी ने बताया कि यह शिविर परम पूज्य श्री रणछोड़दासजी बापु श्री के दिव्य संदेश “मरीज मेरे भगवान हैं” और “मुझे भूल जाना, पर नेत्रयज्ञ को नहीं भूलना” से प्रेरित है. इसी भावना के साथ बक्सर सहित पूरे बिहार के........