सोशल मीडिया बना हथियार: बच्चे की फोटो से ‘डिजिटल किडनैपिंग’, परिजनों से वसूले 50 हजार

सुजीत पाठक/मोतीहारी/बिहार: शहर के आजाद नगर मोहल्ला से लापता हुए एक बच्चे का सोशल मीडिया पर तस्वीर देख बदमाशों ने उसके परिजनों से फिरौती में 50 हजार रूपये वसूल लिया. परिजनों ने अपने गुमशुदा बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी. अपने घर का दो मोबाइल नम्बर के साथ एक संदेश भी डाला था, जिसमें लिखा था कि अगर यह बच्चा कही दिखे तो उक्त नम्बर पर सूचना दे. इसका फायदा बदमाशों ने उठाया.

बदमाशों ने सोशल मीडिया से बच्चे की तस्वीर लेकर उसे एडिट किया, उसके गर्दन पर चाकू रखा तस्वीर बना परिजनों के पास व्हाट्सएप पर भेजा. उनसे कहा कि बच्चा हमलोगों के पास है.उनके बच्चे की हुबहु आवाज में बात भी करायी, उसके बाद........

© Prabhat Khabar