पीएम की योजना से ज्यादा सीएम की योजना का लाभ ले रहे बिहारवासी, 125 यूनिट फ्री बिजली ने घटाया सोलर का...

कंचन कुमार/बिहारशरीफ/बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम सूर्य घर योजना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 125 यूनिट फ्री बिजली योजना भारी पड़ती दिख रही है. जुलाई 2025 के बाद से पीएम सूर्य घर योजना के प्रति लोगों का रुझान करीब 78 प्रतिशत तक घट गया है.

जिले में अब तक पीएम सूर्य घर योजना के लिए कुल 1,995 ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं. इनमें से 904 लाभुकों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं, जबकि 869 लाभुकों को सरकारी अनुदान की राशि भी मिल चुकी है.

125 यूनिट मुफ्त बिजली लागू होने से पहले तक हर महीने पीएम सूर्य घर योजना के लिए 70 से 75 आवेदन आ रहे थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर सिर्फ 16 से 17 आवेदन रह गई है. जिले में कुल 5,69,047 बिजली कनेक्शन हैं, जिनसे औसतन 780.4 लाख यूनिट बिजली की मासिक खपत होती है. इनमें 5,06,022 घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं, जिनमें से 3,63,921 उपभोक्ता 125 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ उठा रहे हैं.

पीएम सूर्य घर योजना के प्रति लोगों में जागरूकता........

© Prabhat Khabar