एक चूक और हो सकता था बड़ा हादसा! जलालगढ़ PHC से रेस्क्यू हुआ रसेल वाइपर सांप 

Purnea News: पूर्णिया जिले के जलालगढ़ में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नेशनल हाइवे-27 से सटे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) जलालगढ़ परिसर में एक जहरीला सांप दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि यह सांप करीब दो फीट लंबा था और देखने में रसेल वाइपर जैसा लग रहा था, जो बेहद खतरनाक प्रजाति माना जाता है.

PHC के पास कुछ स्थानीय बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे की नजर अचानक सांप पर पड़ी. बच्चे के शोर मचाने पर........

© Prabhat Khabar