सुपौल विधानसभा के चौपाल में निजी टिप्पणी हुई तो मंच पर छिड़ा घमासान, जनता ने भी लगा दी आरोपों की झड़ी 

Supaul Legislative Assembly Election Express Chaupal: सुपौल विधानसभा सीट को प्रदेश के सबसे हॉट सीटों में गिना जाता है. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम जब सोमवार को जिले के सुपौल विधानसभा क्षेत्र पहुंची, तो माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में डूबा नजर आया. गांधी मैदान के दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम की ओर से चौपाल का आयोजन किया गया.

चौपाल में विधानसभा क्षेत्र में विकास और खामियाें पर चर्चा होनी थी, लेकिन यह चर्चा व्यक्तिगत होने लगी. पंडाल में बैठे एक व्यक्ति ने मंचासीन एक नेता की व्यक्तिगत छवि पर सवाल उठाया, तो मंचासीन नेताजी एक व्यक्ति पर लांछन लगाने लगे. इतना होते ही पंडाल में गहमा-गहमी का........

© Prabhat Khabar