17 विदेशी सैलानियों ने पितरों को किया पिंडदान |
कहा- भगवान विष्णु का दर्शन-पूजन से मन को मिली शांति, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, आते रहेंगे याद फोटो- गया- संजीव- 300 से 302 संवाददाता, गया जी. गया जी में छह सितंबर से आयोजित 17 दिवसीय त्रिपाक्षिक पितृपक्ष मेले के दौरान चार देशों के 17 विदेशी सैलानियों ने अपने पितरों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर विष्णुपद मंदिर क्षेत्र, अक्षयवट, सीताकुंड व प्रेतशिला वेदी स्थलों पर पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड संपन्न किया. इन विदेशी सैलानियों में 17 महिलाएं व चार पुरुष तीर्थयात्री शामिल रहे. सभी विदेशी सैलानी रूस, यूक्रेन, स्पेन व अमेरिका देश के रहने वाले हैं.........