East singhbhum district junior volleyball team announced : पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल टीम घोषित |
जमशेदपुर. गोड्डा में 5-7 दिसंबर तक 24वीं जूनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. टीम का चयन रामदास भट्ठा कम्युनिटी सेंटर, बिष्टुपुर में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. ट्रायल में कुल 103........