Kali Puja 2025: गुड़हल के फूल के बिना अधूरी है काली पूजा, जानें माता को क्यों प्रिय है यह फूल |
Kali Puja 2025: काली पूजा बंगाल, उड़ीसा और असम में दिवाली की रात मनाया जाने वाला एक विशेष हिंदू धर्म का पर्व है. इस दिन माता दुर्गा के उग्र स्वरूप मां काली की पूजा की जाती है. माता काली को मां चंडी के नाम से भी जाना जाता है. वह शक्ति, साहस और सौंदर्य की देवी मानी जाती हैं. माना जाता है कि जो भी इस दिन सच्चे मन से माता की आराधना करता है, उस पर माता की कृपा सदा बनी रहती है. काली पूजा में कुछ विशेष सामग्रियों की........