Kali Puja 2025: काली पूजा के दिन करें माता काली के इन विशेष मंत्रों का जाप, डर-भय और कष्ट से मिलेगी... |
Kali Puja 2025: काली पूजा भारत के सबसे विख्यात और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस त्योहार को खासकर उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और असम में दिवाली के दिन मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस पर्व को इस साल 20 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा. माता काली शक्ति, साहस और ऊर्जा का प्रतिक मानी जाती हैं. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन शाम के समय माता काली की विधिपूर्वक पूजा के साथ यदि मंत्रों का जाप किया जाए, तो माता की कृपा भक्त पर सदा के लिए बनी रहती है. माता काली के मंत्र कुछ इस प्रकार हैं:
ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं कालिके क्लीं........