Deoghar news : असहना बालू घाट का संचालन बंद होने से राजस्व की हो रही क्षति : सीओ

सारठ. सारठ अंचल अंतर्गत आसनबनी पंचायत की नोनी, कुकराहा पंचायत की तालझारी व बसहाटांड़ पंचायत की असहना घाट की आवंटित जगहों के बजाय यदि कहीं दूसरी जगह से बालू का उठाव होता है, तो नियम अनुसार कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा ने पत्रकारों से कही. सीओ ने कहा कि असहना घाट में पिछले........

© Prabhat Khabar