PHOTOS: इंदिरा और संजय गांधी के साथ काम कर चुकीं झारखंड की कांग्रेस नेता आयशा अहमद नहीं रहीं, अंतिम यात्रा 8...

Congress Leader Ayesha Ahmed is Dead: वर्ष 1945 में जन्मी कोल्हान की कद्दावर कांग्रेस नेता आयशा अहमद उर्फ इवा शमीम का शुक्रवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया. दो अगस्त को इवा शमीम ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया था. शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ शमीम अहमद की पत्नी इवा शमीम बीते 15 दिनों से बीमार थीं. उन्हें इलाज के लिए तामोलिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

एआइसीसी की नेता रहीं आयशा अहमद को शनिवार को साकची कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा. इसके पहले दोपहर में साकची जामा मस्जिद में जनाजे की नमाज अदा की जायेगी. पति डॉ शमीम अहमद का 2011 में इंतकाल हो गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इवा शमीम अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गयी हैं. उनकी दो बेटे और दो बेटियां डॉक्टर हैं. पुत्र डॉ शाहिद अहमद, डॉ शकील अहमद सऊदी अरब में नियुक्त हैं और बेटियां डॉ........

© Prabhat Khabar