ED Raid: अनिल गोयल के तेतुलिया कोक प्लांट पहुंची इडी की टीम, कोयला कारोबारियों में दहशत

ED Raid: धनबाद के 14 स्थानों पर शुक्रवार सुबह छह बजे शुरू हुई इडी की छापेमारी देर रात समाप्त हो गयी. जब्ती सूची और सामान व रुपए लेकर टीम लौट गयी. इसके बाद शनिवार सुबह इडी की एक टीम निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया कोक प्लांट, तेतुलिया पहुंची. कोल कारोबारी अनिल गोयल के इस प्लांट में करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियों पर सवार होकर इडी की टीम पहुंची. टीम के साथ सीएमपीडीआइ और बीसीसीएल के अधिकारी भी शामिल थे.

यह फैक्ट्री हार्ड कोक फैक्ट्री है. जब टीम पहुंची, उस वक्त फैक्ट्री परिसर में दो-तीन कर्मचारी मौजूद थे. शुक्रवार को मिली जानकारी के आधार पर फैक्ट्री में कोयले के स्टॉक की मापी शुरू की गयी. इसके लिए बीसीसीएल मुख्यालय धनबाद के मेजरमेंट........

© Prabhat Khabar