रांची में 83 पैसे सस्ता हुआ डीजल, जानें आपके जिले में डीजल का आज क्या है रेट

Diesel Price Today: झारखंड की राजधानी रांची में डीजल का भाव 83 पैसे गिरकर 92.62 रुपए प्रति लीटर हो गया. राज्य के 9 जिलों में आज डीजल महंगा हुआ और 10 जिलों में इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी. 5 जिले ऐसे रहे, जहां डीजल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. डीजल के दाम में आज दुमका और चाईबासा में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई. दुमका में डीजल के भाव 57 पैसे प्रति लीटर बढ़ गये, जबकि चाईबासा में 45 पैसे. दुमका में आज डीजल का भाव 93.28 रुपए प्रति लीटर रहा और चाईबासा में 93.89 रुपए प्रति लीटर.

भारत सरकार की पेट्रोलियम........

© Prabhat Khabar