बंगाल चुनाव 2026 में मिट जायेगा भाजपा का अस्तित्व, कूचबिहार में गरजे अभिषेक बनर्जी, चुनाव आयोग को भी लताड़ा

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को कूचबिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इस बार कूचबिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विसर्जन कर दें. बंगाल चुनाव 2026 से पहले चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के लिए उन्होंने चुनाव आयोग को भी जमकर लताड़ लगायी. अभिषेक बनर्जी ने एसआईआर को बंगाल की पहचान और वोट का अधिकार छीनने की साजिश करार दिया.

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कूचबिहार की रिकॉर्ड भीड़ इस बात का संकेत है कि भाजपा के राजनीतिक विसर्जन की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा का अस्तित्व ही मिट जायेगा.

इस जनसभा में अभिषेक बनर्जी के मंच पर वे 10 लोग भी आये, जिन्हें एसआईआर प्रक्रिया में मृत घोषित किया जा चुका है. तृणमूल के राष्ट्रीय........

© Prabhat Khabar