रांची से इंडिगो की 12 फ्लाइट रद्द, 6 विमान लेट, रांची से कोलकाता का किराया 55 हजार रुपए
Indigo Flight News: देशभर में भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने या फिर विलंब होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी हुई. इंडिगो ने ऑपरेशनल परेशानियों की वजह से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 12 फ्लाइट रद्द कर दी. 6 विमानों ने कई घंटों की देरी से उड़ान भरी. इससे यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा. इस दौरान कई यात्री छुट्टी खत्म होने, शादी समारोह में शामिल नहीं हो पाने, बच्चे की परीक्षा छूट जाने और अपने परिजनों के बीमार होने की बात करते हुए बदहवास दिखे. दूसरी एयरलाइंस के काउंटर पर लोगों को 4,000 का टिकट 12 से 13 गुना अधिक रेट पर मिल रहा था. रांची से कोलकाता का किराया, जो आम दिनों में 5 हजार रुपए रहता है, 55117 रुपए हो........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Mark Travers Ph.d
Gilles Touboul
John Nosta
Daniel Orenstein
Rachel Marsden