चंद्रकोना में शुभेंदु अधिकारी पर जानलेवा हमला! थाने में धरना पर बैठे बंगाल के नेता प्रतिपक्ष

Suvendu Adhikari Convoy Attacked: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीति गरमा गयी है. भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल, केरोसिन और लाठी-डंडे से उन पर जानलेवा हमला किया गया. उन्होंने कहा कि उनके काफिले पर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना रोड पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने हमला बोला. कहा कि ममता पुलिस के सामने 10-12 टीएमसी समर्थकों ने हमला किया, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. गुस्साये शुभेंदु अधिकारी थाने में ही धरना पर बैठ गये. कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, वह यहां से नहीं हिलेंगे.

उन्होंने कहा कि ये हमले ममता बनर्जी के इशारे पर हो रहे हैं. चुनाव आ रहा है, इसलिए बंगाल में जंगलराज को महाजंगलराज में तब्दील कर दिया है. भाजपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी खुद गुंडा हैं. वह फाईल की चोरी करती हैं. शुभेंदु ने कहा कि वह नंदीग्राम के हैं, किसी को ऐसे नहीं छोड़ेंगे. अगर नंदीग्राम नहीं होता, तो ममता बनर्जी दीदी नहीं, दीदी मां बन गयीं होतीं.

शुभेंदु अधिकारी ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि पुलिस ने ही तृणमूल के गुंडों को उनके (शुभेंदु के) आने के समय........

© Prabhat Khabar