घुटने पर बैठे अभिषेक बनर्जी? जहां पीएम मोदी नहीं जा सके, उसी ताहिरपुर में BJP पर जमकर बरसे TMC महासचिव

Abhishek Banerjee Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस ताहिरपुर में जनसभा करने के लिए नहीं जा सके, वहां तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को विशाल जनसभा को संबोधित किया. ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता ने नदिया जिले में घुटने पर बैठकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों को प्रणाम किया.

रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में आई-पैक के कार्यालय और इसके निदेशक के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी का मुद्दा उठाया. रैली में अभिषेक बनर्जी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विरोधियों को दबाने के लिए ईडी और अन्य संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी ने लोकतंत्र के खिलाफ जंग छेड़ दी है.

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव ने आगे कहा कि वे........

© Prabhat Khabar