संदेशखाली के शेख शाहजहां केस के मुख्य गवाह भोलानाथ घोष की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बेटे और चालक की... |
WB News: संदेशखाली के शेख शाहजहां मामलों के मुख्य गवाह भोलानाथ घोष सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उनके बेटे और उनकी कार के चालक के मालिक की मौत हो गयी है. भोलानाथ पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अफसरों पर हमले और उसकी जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के प्रमुख गवाहों में एक भोलानाथ घोष उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि बशीरहाट के नाजत थाना क्षेत्र में बोयरमारी पेट्रोल पंप के पास बसंती राजमार्ग पर हुए इस हादसे में घोष के बेटे सत्यजीत (32) और उनकी कार के........