पहाड़ पर बर्फ, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और बंगाल की खाड़ी में ट्रफ का दिखेगा असर, झारखंड में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी |
Jharkhand Weather: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के अलावा उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे इलाकों में बने पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से गुजर रहे ट्रफ का असर आने वाले दिनों में झारखंड समेत देश के कई राज्यों में देखा जायेगा. ठंडी हवाओं की वजह से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि झारखंड में अगले 24 घंटे में तो न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. इससे लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा.
मौसम........