धनबाद में कोयला खदान से ‘जहरीली’ गैस के रिसाव से 2 की मौत, पीबी एरिया से निकाले जायेंगे 1000 से अधिक...

Poisonous Gas Leak in Dhanbad: कोयला भंडार के लिए मशहूर झारखंड के धनबाद जिले में भूमिगत खदानों से ‘जहरीली गैस रिसाव’ का रिसाव जारी है. गैस रिसाव से 2 लोगों की मौत के बाद इलाके से 1000 (एक हजार) से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जोगा. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि जिले के केंदुआडीह बस्ती में विभिन्न जगहों पर ऐसी खदानों से कथित रूप से कार्बन मोनोऑक्साइड के रिसाव से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. 12 अन्य लोग बीमार पड़ गये हैं. बृहस्पतिवार तक 3 लोगों की मौत की सूचनना है, लेकिन तीसरी मौत की आधिकारिक........

© Prabhat Khabar