पश्चिम बंगाल की कृषि क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि, दार्जिलिंग मंदारिन संतरे को मिला जीआई टैग |
Darjeeling Mandarin Orange: पश्चिम बंगाल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ‘दार्जिलिंग मंदारिन संतरे’ को आधिकारिक तौर पर भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग मिल गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उत्तर बंग कृषि विश्वविद्यालय (यूबीकेवी) के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जीआई रजिस्ट्रार ने 24 नवंबर, 2025 को इस दर्जे को औपचारिक मान्यता दी. इसमें दार्जिलिंग जैविक कृषक उत्पादक संगठन (डीओएफपीओ) पंजीकृत मालिक है, जबकि यूबीकेवी और पीआईसी ने आवेदन प्रक्रिया के लिए सहायक के तौर पर काम किया.
अधिकारी ने कहा कि जीआई टैग से दार्जिलिंग मंदारिन संतरे की खेती को पुनर्जीवित करने में........