छठ ने सियासत पर लगाया ब्रेक, आज जारी होगा ‘इंडिया’ गठबंधन का घोषणा पत्र |
INDIA Alliance Manifesto 2025: बिहार में सोमवार को महापर्व छठ की वजह से राजनीतिक गतिविधियों में कुछ ठहराव रहा. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य के दिन इंडिया गठबंधन की अगुवाई करने वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से बगावत करने वाले 27 नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के अलावा कोई बड़ी राजनीतिक हलचल नहीं रही. हालांकि, उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के बाद मंगलवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन अपना घोषणा पत्र जारी करने के लिए तैयार है.
इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र जारी होने के एक दिन बाद यानी 29 अक्टूबर को कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित अधिकतर राजनेता सोमवार को अपने-अपने घरों में रहे. परिवार के साथ राज्य के इस लोकप्रिय त्योहार को श्रद्धापूर्वक मनाया.
हमने पहले कभी ऐसी अव्यवस्था नहीं देखी. तो ये 12,000 ट्रेनें कहां हैं? मैं दूर-दराज से छठ मनाने घर आये उन भाइयों से अपील करूंगा, सिर्फ ठेकुआ खाकर मत लौट जाइए. चुनाव तक रुकिए और बदलाव के लिए वोट दीजिए.
‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव शाम के समय........