बिहार चुनाव के लिए कर्नाटक से हो रही फंडिंग, बीजेपी के 2 सांसदों का कांग्रेस पर गंभीर आरोप |
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक से फंडिंग हो रही है. दक्षिण भारत के कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी बिहार चुनाव 2025 के लिए धन जुटाने में शामिल हैं. राज्य में इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है. कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 2 सांसदों ने कांग्रेस पर यह गंभीर आरोप लगाये हैं. भाजपा सांसदों जगदीश शेट्टार और बीवाई राघवेंद्र के आरोपों पर कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या इन दोनों नेताओं के पास अपने आरोपों के समर्थन में कोई सबूत है?
कर्नाटक के सांसद बीवाई राघवेंद्र ने आरोप लगाया है कि बिहार चुनाव के लिए धन भेजने के मकसद से मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने अधिकारियों के माध्यम से लूट मचा रखी है. अफसरों को धन एकत्र करने का आदेश दिया गया है.
वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के मुखिया सिद्धरमैया ने हाल ही में बिहार चुनाव के सिलसिले में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था.........