जमीन घोटाला के आरोपी विनय सिंह को खास सुविधा देने वाले हजारीबाग सेंट्रल जेल के जेलर समेत 12 निलंबित |
Jailer of Hazaribagh Central Jail Supspended: हजारीबाग सेंट्रल जेल के एक जेलर और 5 वार्डन को निलंबित कर दिया है. जेल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. हजारीबाग केंद्रीय कारागार के अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि महानिरीक्षक (जेल) सुदर्शन मंडल ने अनियमितताओं के आरोप में जेलर दिनेश वर्मा और जेल के 5 वार्डनों को निलंबित कर दिया है.
उन्होंने बताया कि जेलर, 5 वार्डन और वार्डन के रूप में कांट्रैक्ट पर काम कर रहे 6 पूर्व सैन्यकर्मियों को भी हटा दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि कैदियों के साथ कथित तौर पर मिलीभगत करने और खासमहल भूमि घोटाले के सिलसिले........