बोकारो की सबसे कम उम्र की महिला मुखिया 3 दिन से लापता, कहां गयीं सपना कुमारी?

Youngest Female Mukhiya Sapna Kumari Missing| ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : झारखंड के बोकारो जिले की सबसे कम उम्र की महिला मुखिया 3 दिन से लापता है. परिजन परेशान हैं. पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस महिला मुखिया की तलाश में जुटी है. बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरूडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी बोकारो जिले में सबसे कम उम्र की महिला मुखिया हैं.

सपना कुमारी घर में किसी को बताये बगैर घर से गयी थी. 3 दिन से उसका कहीं पता नहीं चल रहा है. परिवार के लोग काफी परेशान हैं. मुखिया के पति ने गोमिया थाने में लिखित आवेदन देकर सपना की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को........

© Prabhat Khabar