हजारीबाग में दर्दनाक हादसा, दशहरा के दिन 2 परिवारों के चिराग बुझे, चरही-घाटो मुख्य मार्ग घंटों जाम |
Tragic Accident in Hazaribagh| चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन : विजयादशमी के दिन हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के फुसरी पुल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया. सुबह करीब 11:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड छापर निवासी बंटी सोरेन (25), पिता नारायण सोरेन और बहेरा पंचायत कजरी निवासी अभिषेक मुर्मू (18), पिता मंगरा मांझी के रूप में हुई है.
बंटी सोरेन ससुराल कजरी आया था. अभिषेक मुर्मू उनका इकलौता साला था. गुरुवार की सुबह दोनों चरही से घर लौट रहे थे. तभी फुसरी पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में दोनों ने मौके पर ही........