एसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले इंटर स्टेट गिरोह का खुलासा, 4 गिरफ्तार

SSC CGL Exam: एसएससी सीजीएल परीक्षा टियर वन में सिस्टम हैक कर गड़बड़ी करने वाले एक अंतरप्रांतीय गैंग का खुलासा हुआ है. इस प्रकरण में परीक्षा का संचालन करने वाली कंपनी एडुक्विटी करियर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मी, पटना के एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि यहां के परीक्षा केंद्र के मैनेजर को हिरासत में लिया गया है. इस गैंग में आइटी छात्रों के गैंग के शामिल होने की संभावना है.

बरवाअड्डा-धनबाद रोड स्थित इंफिनिटी डिजिटल जोन में एसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान 26 सितंबर को कदाचार करते पकड़े गये सिरिया पभेरा (पटना) निवासी आइके गुजराल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि इंफिनिटी डिजिटल जोन में एसएससी सीजीएल टियर-1 2025 की परीक्षा कुर्मीडीह-बरवाअड्डा स्थित सेंटर में आयोजित की गयी थी.

अंतिम पाली में परीक्षा स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी महादेव गोराईं को सूचना मिली परीक्षा में अभ्यर्थी आइके गुजराल रोल नंबर 4206035544, जो सिस्टम संख्या सी 095 पर बैठकर परीक्षा दे रहा है. वह केवल माउस पकड़कर बैठा है और........

© Prabhat Khabar