आत्मनिर्भरता से संप्रभुता के लिए रिसर्च जरूरी, R&D के लिए देश में तैयार करने होंगे मिलिट्री माइंड्स, रांची में बोले आरके... |
East Tech 2025 Symposium in Ranchi: भारत को आत्मनिर्भरता से संप्रभुता के लिए देश में रिसर्च की जरूरत है. रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) के लिए मिलिट्री माइंड्स तैयार करने होंगे. देश में अनुसंधान करने होंगे और उद्योगों को इसके लिए आगे आना होगा. हमें विदेशी वैज्ञानिकों के साथ मिलकर रिसर्च करना होगा. चीन जैसा देश रिसर्च के मामले में हमसे बहुत आगे है. पश्चिमी देश आरएंडडी पर जितना खर्च करते हैं, हम उसका 1000वां हिस्सा भी नहीं करते. ये कहना है रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल आरके आनंद का.
जनरल आरके आनंद ने झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव में आयोजित 3 दिवसीय (19 से 21 सितंबर 2025) ‘ईस्ट टेक 2025 : आत्मनिर्भरता से संप्रभुता’ के एक सत्र को संबोधित कर रहे थे. एसआईडीएम और भारतीय सेना की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान ‘ऑपरेशनलाइजिंग डुअल यूज टेक्नोलॉजीज फॉर इंटीग्रेटेड नेशनल डिफेंस एंड डेवलपमेंट’ विषय बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए और सेना की आत्मनिर्भरता के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट बहुत जरूरी है. संयुक्त रूप से रिसर्च करने की जरूरत है. उद्योगों के साथ........