बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया लो प्रेशर एरिया, झारखंड में 4 दिन तक वर्षा का येलो अलर्ट |
Jharkhand Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बनने का अनुमान है. इससे पहले झारखंड में अगले 4 दिन तक बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने झारखंड के लिए जारी मौसम की चेतावनी में कहा है कि 21 सितंबर से 24 सितंबर तक राज्य में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है. कुछ जगहों पर तेज हवाओं का झोंका चल सकता है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकती है.
मौसम विभाग ने अपने दैनिक मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि मानसून की वापसी रेखा बठिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दौसा और भुज से गुजर रही है. साथ ही पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे सटे इलाके में........