राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने की सूर्या हांसदा ‘मुठभेड़’ की सीबीआई जांच की सिफारिश, भाजपा सांसद का दावा |
Surya Hansda Encounter Case: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता दीपक प्रकाश ने दावा किया है कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने सूर्या हांसदा की पिछले महीने कथित मुठभेड़ में हुई मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. दीपक प्रकाश ने मंगलवार को यह दावा किया. उन्होंने सूर्या को एक सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता बताया.
राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि जब तक सूर्या हांसदा को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक भाजपा विधानसभा के अंदर और बाहर आंदोलन जारी रखेगी. झारखंड का विपक्षी दल सूर्या की मौत की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग कर रहा है. कई आपराधिक मामलों........